जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- डिमना रोड की गौड़ बस्ती में महिला को पटककर मारने और पंद्रह लोगों को घायल करने वाले सांड़ की गुरुवार को मौत हो गई। हालांकि जिला प्रशासन और नगर निकायों ने इस बात को कई दिनों से छिपाए रखा। इस बात का भी खुलासा नहीं किया गया कि आखिर उस सांड़ कोई बीमारी थी या नहीं। लोग कयास लगा रहे थे कि सांड़ को रेबीज हो गया होगा या उसे कोई अन्य बीमारी होगी। इस कारण सांड़ इतना ज्यादा उग्र हो गया था। मामले में टाटा जू के निदेशक और चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम पालित से भी संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। सांड़ ने 5 नवंबर से उत्पात मचाना शुरू किया था। उस दिन उसने करीब 15 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सांड़ का आतंक बढ़ते देख टाटा जू, मानगो नगर निगम, जिला पशुपालन विभाग सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। वहां सांड़ को रात में ट्रेंकुल...