जमशेदपुर, अगस्त 2 -- मरीजों को लेकर एमजीएम अस्पताल डिमना आने वाली एंबुलेंस रोज जाम में फंस जा रही हैं और मरीज कराहते रहते हैं। एंबुलेंस से एमजीएम जाने वाले मरीज और उनके परिजन यह मनाते हैं कि डिमना चौक से अस्पताल तक जाम न लगे। एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल जाने के लिए डिमना चौक से अस्पताल तक सड़क संकरी हैं। सड़क के एक ओर अस्थायी दुकानों के कारण ज्यादा जगह नहीं है। पहले गाड़ियों का दबाव कम था तो चल जाता था, लेकिन अब अस्पताल के शिफ्ट होने के बाद से गाड़ियों का दबाव कई गुना बढ़ गया है। इससे रोज एंबुलेंस फंस जाती हैं। इसमें गंभीर मरीज तड़पते रहते हैं। इससे पहले कि जाम में एंबुलेंस में मरीज के साथ कोई घटना न हो जाए, अतिक्रमण हटा दिया जाना चाहिए। सिर्फ एंबुलेंस में ही नहीं बल्कि अधिकतर मरीज इसी रास्ते से ऑटो या अन्य गाड़ियों जातें हैं, जो इस सड़क प...