जमशेदपुर, अप्रैल 12 -- डिमना एमजीएम अस्पताल के लिए जल्द लॉन्ड्री और किचन बनेगा। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर में लॉन्ड्री और किचन बनाने के लिए जगह का निरीक्षण किया है, ताकि मरीजों को भर्ती करने पर चादर, कंबल, पर्दा, टेबल कवर समेत अन्य कपड़े की धुलाई के साथ मरीजों को खाना-नाश्ता परोसा जा सके। बताया जाता है कि राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से नए अस्पताल में दोनों सुविधा जल्द शुरू कराने का आदेश है। इससे मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा और गर्म खाना मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...