जमशेदपुर, फरवरी 12 -- एमजीएम अस्पताल के नए भवन डिमना में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ईएनटी और नेत्र रोग विभाग शिफ्ट होने के बाद दूसरे दिन यहां कई मरीज पहुंचे। ईएनटी में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को मरीजों की संख्या अधिक रही। यहां 75 मरीजों ने ओपीडी में जांच कराई। वहीं, साकची स्थित ईएनटी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में मरीजों का मंगलवार को ऑपरेशन भी हुआ, जो की 2 दिन शिफ्टिंग के कारण बंद चल रहा था। नेत्र रोग विभाग में भी मंगलवार को मरीज पहुंचें, लेकिन उनकी संख्या बहुत अधिक नहीं थी। एमजीएम डिमना के अस्पताल में मरीज को अब सभी जांच करने के लिए साकची स्थित एमजीएम अस्पताल नहीं जाना होगा, बल्कि डिमना में ही उनकी जांच कर ली जाएगी। इसके लिए अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर शिखा रानी ने निर्देश दिया है कि पैथोलॉजी का एक हिस्सा डिमना स्थित ऑफिस में भी चलाया जा...