जमशेदपुर, अप्रैल 4 -- डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार से तीन विभागों की सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू होगी। इससे जमशेदपुर समेत कोल्हान के हजारों मरीजों को सहूलियत होगी। मरीजों को कैंसर, हार्ट समेत किसी तरह की न्यूरो समस्या को लेकर निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। गरीबों को डॉक्टर फीस के मद में भी हजार रुपये तक की बचत होगी। हालांकि हार्ट का ऑपरेशन शुरू होने में समय लग सकता है, क्योंकि कैथलैब पूरी तरह तैयार नहीं है। वहीं, मरीजों को न्यूरो और कैंसर संबंधी जांच के लिए अभी बाहर के जांच केंद्रों के भरोसे रहना होगा। मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 अक्तूबर को एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया था। इसके बाद मरीजों की सुविधा में 16 डॉक्टरों के सहारे आठ विभागों (प्रसूति, शिशु, मेडिसिन, हड्डी, चर्म, ईएनटी, स...