जमशेदपुर, मार्च 11 -- एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना लेक रोड में सोमवार शाम पांच बजे कार और टेंपो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार व टेंपो पचास फिट गहरी खाई में गिर गई। इससे गीता गोप (35), अंजलि गोप (20), शेफाली गोप (16), पुष्पा गोप (45) समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इनमें तीन बच्चे व एक महिला शामिल हैं। दोनों वाहनों की टक्कर से तेज आवाज हुई थी, जिसे सुनकर दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। वहीं, अन्य राहगीरों में अफरातफरी मची थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि कार डिमना लेक से मानगो जा ही थी, जबकि टेंपो मानगो से डिमना लेक की ओर जा रही थी। कार और टेंपो तेज गति में थी। इससे मोड़ पर दोनों चालक ने नियंत्रण खो दिया। टक्कर के बाद दोन...