इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- फोटो- 9 कार्यक्रम को सम्बोधित करते एसडीएम ब्रम्हानंद सिंह कठेरिया चकरनगर। गांव डिभोली में चल रही श्री मद भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य जय नारायण त्रिवेदी ने भगवान श्री कृष्ण के द्वारा मारे गए राक्षस अघासुर, बकासुर आदि की कथा सुनाई। आचार्य श्री त्रिवेदी ने कहा कि श्रीकृष्ण के मामा कंस ने भगवान को मारने के लिए अनेक राक्षस मथुरा भेजे। उन सब राक्षसों का श्री कृष्ण ने खेल ही खेल में वध कर उद्धार किया। कथा में पहुंचे एसडीएम ब्रम्हानंद सिंह कठेरिया ने भगवान की आरती उतारी तथा व्यास ज़ी का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया। संतोष सिंह चौहान ने व्यास पीठ का स्वागत कर एसडीएम ब्रम्हानंद कठेरिया का स्वागत किया। परीक्षित सपत्नी प्राग सिंह चौहान ने भगवान की आरती कर प्रसाद वितरण करवाया। इस मौके पर डॉ शैलेन्द्र सिंह चौहान, ब्रजेन्द्र ...