रामपुर, जून 22 -- गर्मी बढ़ने के साथ बिजली के कट भी बढ़ने लगे हैं। ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर भी गर्म हो रहे है। शहर के ज्वालानगर में रखे ट्रांसफार्मर के केबल में आग लगने पर बिजली कर्मचारियों के द्वारा डिब्बों से पानी डालकर ठंडा किया गया। जिले में लगातार पड़ रही गर्मी की वजह से अब बिजली की सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर भी हांफ रहे हैं। इससे बिजली की सप्लाई पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। इन दिनों 40 डिग्री से अधिक तापमान का सामना हर कोई कर रहा है। चाहे वह पशु हो या पक्षी, मनुष्य हो या पेड़-पौधे सभी की स्थिति एक जैसा ही है। हर कोई इस गर्मी से बचने का उपाय ढूंढने में लगा है। यहां तक कि गर्मी से राहत देने वाले उपकरण को भी गर्मी सताने लगी है। जिसके कारण ये भी हांफ रहे हैं। इन्हें भी बिजली विभाग के द्वारा पानी से नहलाना पड़ रहा है। गांवों से लेकर शहर ...