लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ के गोमतीनगर के विनयखंड में थूक कर दूध देने एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि दूध लेकर आया व्यक्ति पहले घर की घंटी बजाता है। इसके बाद ढक्कन खोलकर डब्बा को मुंह के पास ले जाता नजर आ रहा है। इसके बाद वह डब्बे को बंद कर देता है। पीड़ित की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित दूध देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। गोमतीनगर के विनयखंड निवासी सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव शुक्ला के मुताबिक मल्हौर निवासी पप्पू उर्फ मो. शरीफ कई वर्ष से उनके यहां दूध दे रहा था। लव शुक्ला का आरोप है कि रोज की तरह शनिवार सुबह 11 बजे शरीफ दूध लेकर घर आया। घर के सामने उसने बाइक खड़ी की। गेट बंद था उसने घंटी बजाई। जब तक घर से कोई निकलता शरीफ ने दूध का डब्बा खोला और उसे अपने मुंह के पास लेजाकर डब्बे में थूक दिया।...