विकासनगर, नवम्बर 28 -- वीर शहीद केसरी चन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से गुरुवार को इंटर-सेमेस्टर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'क्या एआई नौकरियों के लिए खतरा है या नए उद्योगों के लिए अवसर' विषय पर आयोजित डिबेट में बीकॉम प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रभावी तर्कों से श्रोताओं को प्रभावित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस नेगी ने कहा कि आज के युवा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के दोधारी पक्ष को समझते हुए भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मंच छात्रों के विचारों को राष्ट्रीय स्तर की बहस का स्वरूप देता है और उन्हें समकालीन मुद्दों पर चिंतन करने का अवसर प्रदान करता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा राठौर ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में बहुआयामी चिंतन...