संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में शनिवार को नई शिक्षा नीति पर डिबेट कंप्टीशन आयोजित किया गया। डिबेट में नौनिहालों ने उक्त विषय पर अपने ज्ञान की शानदार प्रस्तुतियों से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। डिबेट प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतियोगिता में क्लास 9 वीं और 11 वीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। ग्रीन हाउस, येलो हाउस, ब्लू हाउस और रेड हाउस के रूप में चार टीमों ने हिस्सा लिया। रेड हाउस की सीबा परवीन, ग्रीन हाउस की साक्षी, जि...