फतेहपुर, मई 15 -- बकेवर। कस्बे के डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में बुधवार को सहोदया स्कूल ज़ोन-बी द्वारा इंग्लिश डिबेट कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी सुजीत वरूवा ने शिरकत की। कार्यक्रम में ज़ोन बी की कोऑर्डिनेटर और वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या उर्मिला शर्मा एवं डायरेक्टर, सीपीएस बिंदकी के प्राचार्य नितिन तिवारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा दिव्यांशी शिवहरे और वंशिका पटेल ने किया। सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इसमें वीरेंद्र स्वरूप की छात्राओं में कनिष्का सिंह और अग्रिमा तोमर ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। सीपीएस बिंदकी की छात्रा ज़ारा अकरम और अदिति राज द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं विकास विद्या मंदिर एजुकेशन सेंटर के छ...