मुरादाबाद, जुलाई 14 -- सेंट मीरा अकादमी, मानसरोवर ब्रांच, मुरादाबाद में फ्रैंक एंथनी मेमोरियल ऑल इंडिया इंटर स्कूल डिबेट कंप्टीशन 2025 कैटेगरी टू का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता सीआईएससीई के तत्वावधान में की जाती है। ये प्रतियोगिता शहरों के चुने हुए विद्यालयों के बीच बौद्धिक और अभिव्यक्तिगत क्षमता के विकास को बढ़ावा देती है। इस प्रतियोगिता में द फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली, सेंट मैरी एकेडमी, मेरठ कैंट, श्रीराम मिलेनियम स्कूल, नोएडा, हार्टमैन कॉलेज, बरेली, सेंट टेरेसा एकेडमी, मोदी नगर, सेंट जोसफ कॉलेज, ग्रेटर नोएडा, सेंट फ्रांसिस स्कूल, बड़ौत, जेसस एंड मैरी कांवेंट स्कूल, ग्रेटर नोएडा के बच्चों ने हिस्सा लिया। यह वाद-विवाद प्रतियोगिता कक्षा 9 और 10 के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता की जज डॉ. नेहा आनंद, डॉ. सारिका दुबे, पुरोवी...