प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से डिबार एक शिक्षक को फिर से एक्सपर्ट पैनल में शामिल करने पर प्रतियोगी छात्रों ने सवाल उठाए हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायत पत्र में दावा किया है कि पीसीएस 2024 का प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के एक प्रोफेसर को नियुक्त किया गया था, तथा उन्हीं को परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की आपत्ति का निस्तारण भी कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। आरोप है कि कथित प्रोफेसर ने अपने तथा आयोग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के कुछ खास चहेतों के फायदे के लिए इन्होंने कई सही उत्तरों को गलत रखा, जिसके कारण इन्हें आयोग ने डिबार किया। किन्तु आयोग के कर्मचारियों की मिलीभगत से दो हफ्ते में ही इनके...