भदोही, दिसम्बर 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ड्ट्रिरक्टि बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर दीवानी न्यायालय परिसर में गहमा-गहमी बढ़ता जा रहा है। एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पांचवें दिन उपाध्यक्ष दस वर्ष के नीचे समेत विभन्नि पदों पर पदाधिकारियों ने नामांकन किया। एल्डर्स कमेटी के मोहनलाल मश्रि ने बताया कि नर्विाचन प्रक्रिया के पांचवें दिन शुक्रवार को उपाध्यक्ष दस वर्ष के नीचे पद पर बृजेश कुमार व आय-व्यय निरीक्षक पद पर पवन कुमार मश्रि, वरष्ठि सदस्य कार्यकारिणी पद पर कुलदीप कुमार, अशोक कुमार मौर्य, कनष्ठि कार्यकारिणी पद पर मो. परवेज अहमद, आदर्श सिंह व बघेल ने अपना-अपना नामांकन किया। नामांकन पत्र शुक्रवार को किसी प्रत्याश्ी ने प्राप्त नही ंकिया। बीस दिसंबर को नामंकन प्रक्रिया शाम तीन बजे तक होगी। इसके बाद कोई भी नामांकन स्वीकार...