बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- डिबाई। स्थानीय पंजाबी सत्संग भवन में बुधवार को सिखों के प्रथम गुरु नानक देव का जन्म उत्सव समारोह धूमधाम से किया गया। बुधवार को गुरु नानक देव का जन्मोत्सव एवं परम पूज्य संत श्री त्रिवेदी दत्त ब्रह्मचारी का निर्वाण दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम नगर में गुरु नानक देव महाराज की जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में समारोह स्थल पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। भक्तों ने ढोलक की थाप और मजीरों पर शबद -कीर्तन किया इससे पूर्व प्रातः गुरु नानक देव की महिमा का गुणगान करते हुए प्रभातफेरी निकाली। प्रभात फेरी पंजाबी सत्संग भवन से शुरू होकर नगर के विभिन्न मोहल्लों में से होती हुई अपने गंतव्य स्थल पर जाकर संपन्न हुई। इसके उपरांत महिलाओं एवं पुरुषों ने शबद- कीर्तन किया, इसके बाद केक काटकर भक्तों ने जमकर जश्न मनाया। दोपहर को संगीतमय स...