बुलंदशहर, जुलाई 27 -- रेलवे रोड स्थित गौशाला मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब राजकुमार वेल्डर की दुकान पर गैस वेल्डिंग के कार्य के दौरान अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजकुमार वेल्डर द्वारावी गैस वेल्डिंग का कार्य करने के दौरान अचानक आग लग गई। दुकान में उस समय एक 5 किलो का गैस सिलेंडर और घरेलू उपयोग वाला भरा हुआ 14 किलो का सिलेंडर भी मौजूद था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास की अन्य दुकानों में आग फैलने से बचाव हो गया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि...