बुलंदशहर, अगस्त 16 -- नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों विद्यालय आदि में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तहसील में एसडीएम मनीष कुमार कोतवाली में सीओ शोभित कुमार, नगर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल, ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कुबेर इंटर कॉलेज में सुभाष चंद्र सिंह, श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी मे सचिव दीपक अग्रवाल रजनी स्कूल पब्लिक में संस्थापिका डॉ रजनी सिंह एवं प्रबंधिका डॉ जया बंसल एसएसडी महाविद्यालय ने प्रवंतिका शीला देवी ने तिरंगा फहरा कर सलामी दी। अनेक विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। भारत मां की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। शिक्षण संस्थानों में वक्ता...