बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- रामलीला कमेटी के तत्वावधान में मां काली की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। शुभारंभ शिक्षाविद पूनम पाराशर ने मां काली की आरती उतार एवं खप्पर भरकर एवं फीता काटकर किया। शोभायात्रा में काली जी के 70 अखाड़े तथा आधा दर्जन विभिन्न देवी-देवताओं की मनभावन झांकियां शामिल रही। मां काली के हैरतअंगेज करतब देखने के लिए आसपास क्षेत्रों से भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मां काली जी की शोभायात्रा के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए। जुलूस के दौरान मां काली के भक्तों ने आरती उतारकर एवं खप्पर भर माता महाकाली का आशीर्वाद लिया। मां काली का विराट जुलूस मंडी गेट से शुरू होगा नगर के मुख्य बाजारों से होता हुआ देर रात अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुआ। इस अवसर एसडीएम मनीष कुमार, सीओ शोभित कुमार, प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह, कमेटी के अध्यक...