बुलंदशहर, मई 1 -- डिबाई। नगर क्षेत्र में अक्षय तृतीया को ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में भगवान परशुराम की शोभायात्रा बहुत धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी एवं वायोवृद्ध चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र दत्त शर्मा ने भगवान परशुराम की आरती उतारी। शोभा यात्रा मंडी गेट से प्रारंभ होकर रेलवे रोड, महादेव चौराहा, पैठ चौराहा, बड़ा बाजार, घंटाघर, छोटा बाजार, होती हुई अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा एवं जलपान कराकर स्वागत किया। बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर समाज का युवा वर्ग जमकर थिरका। इस दौरान खुशीराम शर्मा, श्रीदेव शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विमल शर्मा, राजेश शर्मा, सुनील भारद्वाज, गजेंद्र शर्मा, विजय पंडित, प्रदीप शर्मा, वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...