बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- असत्य पर सत्य की जीत के साथ मनाया जाने वाला विजयदशमी पर्व परंपरागत तरीके से बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला के दौरान बृहस्पतिवार को ब्लॉक के मैदान में रावण की पटवरी पर भगवान श्री राम और रावण के बीच लीला का मंचन किया गया। प्रभु श्रीराम के अग्निबाण छोड़ते ही रावण का 52 फीट ऊंचा एवं कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला आतिशबाजी के साथ धू-धू करके जल उठा। पुतलों के दहन होने हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के द्वारा लगाए गए जय श्री राम के नारे से वहां का वातावरण गूंज उठा। मां महाकाली ने युद्ध स्थल पहुंचकर दानव दलों का भक्षण का तांडव नृत्य किया। पुलिस व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार, महामंत्री विनोद खन्ना, मयूर, वीरेंद्र, महेश गुप्ता, सचिन अग्रवाल सहित ...