मेरठ, जून 26 -- बुलंदशहर जनपद के डिबाई में जमीन कब्जाने के मामले को लेकर किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष देवराज सिंह और महानगर अध्यक्ष विजय राघव के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल एडीजी से मिला और उनसे पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। शिकायती पत्र में बताया गया कि डिबाई में खसरा नंबर 690, 691 पर 23 किसानों की जमीन पुस्तैनी है। इस जमीन को लेकर किसानों और दूसरे पक्ष के बीच वर्षों से विवाद चला आ रहा है। दूसरा पक्ष जबरन जमीन पर प्लाटिंग करना चाह रहा है। किसानों ने एडीजी से पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अंशुल तोमर, राहुल कुशवाहा, श्याम सिंह चौहान, कुशलपाल, विक्रम सिंह, अनुज चौधरी, संजय तोमर, विनोद परमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...