बुलंदशहर, अगस्त 16 -- डिबाई नगर व देहात क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। भक्तों ने जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया गया। जगह जगह मंदिरों में जहाँ श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनी लगाई गई, मंदिरों में भव्यता पूर्वक सजी राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मन्दिरों में देर रात श्री कृष्ण नाम का तक संकीर्तन चलता रहा। कृष्ण जन्म होने के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रसिद्ध राधा कृष्ण, द्वारकाधीश, लड्डू गोपाल, पत्थर वाला, सत्यनारायण, कैलाश ज्ञान, संकट मोचन सहित अन्य मंदिरों को फूल माला एवं बिजली चलित झालरों से भव्यता पूर्वक सजाया गया। राधा कृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमाओं का अलौकिक श्रृंगार किया गया। श्री कृष्ण के बाल रूप को...