बुलंदशहर, जून 9 -- डिबाई। डिबाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मरीज की शिकायत पर एक अस्पताल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की फार्मेसी से एक्सपायरी दावों का जखीरा बरामद किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक्सपायरी दवाओं सहित अस्पताल की फार्मेसी को सीज कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से अस्पताल में हड़कंप मच गया। ग्राम दानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर नवल किशोर ने बताया कि एक मरीज द्वारा डिबाई के मां संतोषी अस्पताल में उसको एक्सपायरी दवा चढ़ाने की शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर अस्पताल की फार्मेसी पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान विभिन्न रोगों में दी जाने वाली लगभा 10 तरह की दवाएं एक्सपायर मिलीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एक्सपायरी दवाओं सहित अस्पताल...