बुलंदशहर, अगस्त 11 -- डिबाई, संवाददाता। रविवार को डिबाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर्मपुर रोड से एक शातिर को चोरी की गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चक्रवेन सिंघल पुत्र फत्तेह चन्द सिंघल निवासी कस्बा व थाना खैरागढ़ जनपद आगरा हाल निवासी सैवला सदर बाजार नगर कमिश्ररेट आगरा के पास से चोरी की गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त ने 3 अगस्त 2025 को थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अफजलपुर से एक गाड़ी चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...