बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- डिबाई थाना पुलिस ने महिला सुरक्षा और कल्याण के लिए मिशन शक्ति केंद्र के अंतर्गत स्कूली छात्राओं संग एक जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली कोतवाली से शुरू होकर रेलवे रोड होती हुई महादेव चौराहा पहुंचकर संपन्न हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर समाज में सकारात्मक संदेश फैलाना है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह एवं मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी रिचा वर्मा ने महिला अपराधों पर रोकथाम तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर की भी विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व कोतवाली परिसर में मिशन शक्ति केंद्र कार्यालय का शुभारंभ किया गया...