बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- नगर क्षेत्र के हाईवे स्थित मुख्य चौराहों के इर्द-गिर्द सड़क पर फल एवं सब्जी के हठठेला व डग्गामार वाहनों से दिन भर जाम लगा रहता है यही स्थिति मुख्य बाजारों की है। जहां बाजारों में अवैध अतिक्रमण के चलते दिन भर लोग जाम से जूझते रहते हैं। जाम के कारण राहगीरों का पैदल भी चलना दूभर हो जाता है। नगर क्षेत्र के हाइवे स्थित महादेव चौराहा से पैठ चौराहे तक फल सब्जी के हाथ ठेला तथा डग्गामार वाहनों के आड़े तिरछे खड़े होने के चलते आए दिन भीषण जाम लग जाता है। लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं। यही स्थिति नगर के अंदर बड़ा बाजार घंटाघर चौराहा से लेकर होली गेट, माता वाली गली सहित अन्य बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अवैध रूप से बेंच लगाकर रास्ते को और संकीर्ण कर देते हैं जिसके चलते बाजारों में दिन भर जाम लगा रहता है। जाम के करण ...