अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लालडिग्गी रोड पर रविवार की रात डिबाइडर से टकराकर बाइक सवार एएमयू छात्र की मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए था। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अनूपशहर रोड स्थित स्टार्लिंग अपार्टमेंट निवासी मलिक हजमाउद्दीन 22 पुत्र मलिक जुआउद्दीन एएमयू से बीकॉम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार रविवार को वह बाइक से बाजार जा रहा था। रास्ते में लालडिग्गी के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई। सिर में चोट लगने पर वह कुछ ही देर में अचेत हो गया। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। देर रात इलाज के दौरान मलिक हजमाउद्दीन ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच ...