रांची, जनवरी 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री हनुमान सेवा संस्थान के तत्वावधान में एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम छह बजे से दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप, डिबडीह स्थित द कार्निवल में होगा। संस्थान के अध्यक्ष राकेश भास्कर ने शनिवार को बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पिछले 15 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न चैनलों के माध्यम से देश-विदेश में भी किया जाएगा। मुख्य आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता 'मेरे सपनों का भारत' विषय पर प्रवचन देंगे। वह स्वामी विवेकानंद और श्री हनुमान के चरित्र को जोड़कर सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से उन्नत भारत की संकल्पना प्रस्तुत करेंगे। साथ ही, समस्याओं के समाधान के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक जाप भी...