अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के नौ जिलों में होकर बहने वाली काली नदी की सेहत की रिपोर्ट तैयार होगी। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने इस पर कार्य शुरू कर दिया है। यह टीम अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कन्नौज सहित अन्य जिलों में नदी में गिरने वाले नाले, निकासी व जल गुणवत्ता की रिपोर्ट तैयार रकेगी। कभी काली नदी का पानी पीने के काम में आता था। किसान सिंचाई करते थे। लोग कपड़े धोते थे लेकिन आज इस नदी का पानी छूने काबिल भी नहीं रह गया है। पूरी तरह काला हो चुका है। पूर्व में प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सर्वे में सामने आ चुका है कि इस समय इस नदी का ऑक्सीजन स्तर शून्य है। इससे जलीय जीवों पर भी संकट है। मुजफ्फरनगर के गांव अंतवाड़ा से निकली यह नदी कन्नौज में जाकर गंगा में मिलती है। इस नदी के पानी से गंगा भी दूषित हो रही है। अब भारत सर...