अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- 2115 कुल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय 1950 विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य कराए गए 325 करोड़ रूपए का बजट हुआ है इन पर खर्च 60 विद्यालय जो ब्लॉक बिजौली व गंगीरी के हैं, उनमें कार्य नहीं हुए 1.36 करोड़ रूपए की शिक्षा विभाग को दरकार, विद्यालयों में कार्य कराने के लिए अलीगढ़। सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए लगभग 325 करोड़ रूपए का बजट खर्च हुआ। हैरत की बात है कि इतनी बड़ी धनराशि खर्च कर दी गई फिर भी जिले के 60 स्कूल आज भी बिन पानी-शौचालय हैं। बड़ी बात यह है कि जिन स्कूलों की काया नहीं बदली, वह प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के गृह क्षेत्र अतरौली से हैं। यहां के दो ब्लॉक बिजौली व गंगीरी के 60 स्कूलों में आज भी ...