अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने अलीगढ़ के उन कारोबारियों की नींद उड़ा दी है, जिनका व्यापार सीधे तौर पर ईरान पर निर्भर है। अलीगढ़ बफेलो मीट, हार्डवेयर, आर्टवेयर उत्पाद का सालाना 500 करोड़ का एक्सपोर्ट ईरान किया जाता है। इसके अलावा बासमती चावल का भी एक्सपोर्ट होता है। कारोबारियों का कहना है कि बीते वर्ष ईरान-इजराइल तनाव से उबरे नहीं थे, अब नई परेशानी खड़ी हो गई है। अमेरिका-ईरान के बीच तनावपूर्ण माहौल ने निर्यात पर प्रभाव डाला है। अलीगढ़ से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट बफेलो मीट और दूसरे नंबर हार्डवेयर, आर्टवेयर उत्पाद का आता है। एपीडा के अनुसार करीब 400 करोड़ का सालाना बफेलो मीट का एक्सपोर्ट होता है। वहीं 100 करोड़ का सालान एक्सपोर्ट हार्डवेयर व आर्टवेयर उत्पाद का है। यूपी पूरे भारत से होने वाले मीट...