अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। निर्वाचन विभाग व कोषागार के रिकार्ड में बेशक 125 वर्ष का कोई शख्स जिले में न हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में इतने उम्रदराज डाक्टर जरूर दर्ज हैं। जी हां, 125 साल के डा. माशाल्लाह अलीगढ़ में प्रेक्टिस कर रहे हैं लेकिन दूसरे नाम से। विभाग ने माशाल्लाह के नाम पर दूसरे डाक्टर का पंजीकरण कर रखा है। हैरत की बात है कि जिन डाक्टर का पंजीकरण किया गया है वह इंडियन मेडीकल रजिस्टर की साइट पर कहीं दर्ज नहीं हैं। इतना ही नहीं इंग्लैण्ड-लंदन से पढ़ाई करने वाले मार्क्स एरिक के रजिस्ट्रेशन पर श्वेता दीक्षित जिले के स्वास्थ्य विभाग में डाक्टर बन चुकी हैं। विभागीय अधिकारियों ने अस्पतालों के पंजीकरण में बड़ा खेल करते हुए दूसरे के रजिस्ट्रेशन पर डाक्टरों के नाम दर्ज कर दिए हैं। हिन्दुस्तान द्वारा जिले...