बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- बकायेदार पैक्सों को को-ऑपरेटिव बैंक ने घोषित किया डिफॉल्टर फोटो: बैंक: नालंदा सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। 15 नवंबर से जिले में धान खरीद की शुरुआत हो गयी है। इस साल जिले के 39 पैक्स किसानों से धान खरीद नहीं कर पाएंगे। नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की बकाया राशि नहीं लौटाने पर इन पैक्सों को धान क्रय से वंचित कर डिफॉल्टर घोषित किया गया है। कुछ पैक्सों द्वारा ऑडिट रिपोर्ट नहीं दिये जाने के कारण भी डिफॉल्टर कर दिया गया है। डिफॉल्टर पैक्सों में तिउरी, नकटपुरा, सकरौल, परोहा, पावा, आदमपुर, आट, बराकर, धरहरा, कोशियावां, एकंगरडीह, कामता, योगीपुर, कपसियावां, पूना, मिर्जापुर, इंदौत, डियावां, सांध, गोंदु बिगहा, मकरौता, अमावां, जाना, कथराही, नेरूत, ओइयाव, ओंदा, बिन्द, जमसारी, कटहरी, चंधारी, रानीपुर, इचहोस,...