उन्नाव, जुलाई 17 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले के 2024-25 वित्तीय वर्ष में डिफॉल्टर हो चुके उपभोक्ताओ को एक और मौका मिला है। 31 जुलाई तक वह अपना बकाया एकमुश्त जमा कर ब्याज में छूट पा सकते है। इसके लिए सब स्टेशनो में जाकर उन्हें जेई एसडीओ से संपर्क करने की जरूरत भी नही पड़ेगी। वह स्वयं वेबसाइट के जरिये अपना भुगतान कर ब्लैक लिस्ट से निकल सकते है। एसई ने बताया कि इस संबंध में पॉवर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने आदेश जारी किये थे। तीन सैकड़ा डिफॉल्टरों को दोबारा मौका मिला है। उन्होंने बताया कि सभी 52 बिजली घरों के एक्सईन व एसडीओ को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 में पंजीयन करने वाले जिन उपभोक्ताओं ने नियत तिथि तक शेष राशि अथवा किस्तों की राशि नहीं जमा की है 31 जुलाई 2025 तक जमा कर सकते हैं। डिफाल्टर उपभोक...