मथुरा, दिसम्बर 17 -- थाना गोवर्धन पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व गांव देवसेरस में आयी बारात में डिफेंडर गाड़ी समेत 14 चार पहिया वाहनों के ऊपर बैठ कर युवकों के निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात वाहन सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी व वीडियो फुटेज खंगाल वाहन सवारों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन रवि त्यागी ने बताया कि गोवर्धन के गांव देवसेरस में 10 दिसंबर को देवसेरस निवासी सगरू के यहां उसकी लड़की की शादी थी। उसकी बारात गांव अंगरावली, कामां से आयी थी। इसमें ज्यादातर लोग काफी महंगी महंगी कई गाड़ियां लेकर आये थे। इनके द्वारा गांव में गाड़ियों की छत के ऊपर बैठकर, खड़े होकर व सनरुफ से निकलकर अवैध असलाह तमंचा, पिस्टल लहराकर हूटर बजाते हुए गलियों से बारात को निकाला गया थ...