नई दिल्ली, मई 16 -- Defence Stock: डिफेंस कंपनी कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard share price) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखने को मिली थी। एक वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था। निवेशक कंपनी के मार्च तिमाही के रिजल्ट और डिविडेंड के ऐलान से काफी खुश नजर आ रहे हैं। बीएसई में शुक्रवार यानी आज डिफेंस कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयर बढ़त के साथ 1858 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 2055 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- 11 कंपनियां आज ट्रेड कर रही हैं Ex-Dividend, लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भीनेट प्रॉफिट में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी कोचिन शिपयार्ड का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 287.18 करोड़ रुपये रहा है। जोकि स...