नई दिल्ली, जून 7 -- Defence Stock: डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर 4.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3246.90 रुपये के लेवल पर था। यह स्टॉक अपने आल टाईम हाई 3528 रुपये से करीब 8 प्रतिशत की गिरावट पर शुक्रवार को बंद हुआ है। कल दिन में डिफेंस कंपनी के शेयर 3199.05 रुपये के न्यूनतम लेवल पर थे। बता दें, इस गिरावट के बाद भी एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 77.22 प्रतिशत चढ़ा है। हाल ही में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने जर्मनी की कंपनी Rehder Schiffsmakler und Reederei GmbH & Co KG के साथ MoU साइन किया है। कंपनी 7500 DWT मल्टीपर्पज़ वेसल्स बनाएगी। GRSE ने दुब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.