नई दिल्ली, जून 4 -- Sika Interplant Systems share: एयरोस्पेस एंड डिफेंस से जुड़ी कंपनी- सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स (SIKA) के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के तीसरे दिन बीएसई पर सिका इंटरप्लांट के शेयरों ने 20 प्रतिशत की छलांग लगाई और भाव Rs.1125 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी दिनों में इस माइक्रोकैप कंपनी के शेयर की कीमत में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जनवरी 2025 में यह शेयर 399.96 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। बीते मई में ही कंपनी ने 2.40 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था।कंपनी को मिला है खास लाइसेंस दरअसल, SIKA ने बताया कि कंपनी ने गुडरिच एक्चुएशन सिस्टम्स SAS (फ्रांस) और गुडरिच एक्चुएशन सिस्टम्स लिमिटेड (यूके) के साथ लाइसेंस समझौता किया है, जो दोनों कोलिन्स एयरोस्पेस (कोल...