नई दिल्ली, मई 15 -- Defence Penny stock: पेनी स्टॉक तिरुपति फोर्ज लिमिटेड (Tirupati Forge Ltd) में लगातार तेजी देखी जा रही है। कास्टिंग्स, फोर्जिंग और फास्टनर्स में शामिल एक भारतीय पेनी स्टॉक ने कंपनी के खराब फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के बावजूद 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 36.02 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी 670 मिलियन रुपये के खर्च की योजना बनाकर डिफेंस सेक्टर में प्रवेश करके अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने की योजना बना रही है। कंपनी का मार्केट कैप 405.82 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले एक साल में इस शेयर ने 93.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।क्या है डिटेल? तिरुपति फोर्ज लिमिटेड ग्लोबल चुनौतियों के बीच स्ट्रैटेजिक परिवर्तन से गुजर रहा है। खासकर मौजूदा अमेरिकी टैरिफ व्...