नई दिल्ली, मई 22 -- Reliance Infrastructure Ltd: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को 3.5% चढ़कर 286 रुपये पर पहुंच गए थे। अब कल शुकव्रार को भी यह शेयर फोकस में रह सकता है। दरअसल, कंपनी ने एक डिफेंस संबंधित डील की जानकारी दी है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रमोटेड रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (रिलायंस डिफेंस) और जर्मनी के डसेलडोर्फ स्थित राइनमेटल एजी (Rheinmetall AG) ने गोला-बारूद के सेक्टर में स्ट्रैटेजिक साझेदारी की है। डील के एक समझौते पर अब दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि राइनमेटल एजी एक जर्मन ऑटोमोटिव और हथियार बनाने वाली कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर जर्मनी के डसेलडोर्फ में स्थित है।जानिए, डील की डिटेल बता दें कि यह रिलायंस डिफेंस के लिए तीसरी बड़ी डील है, जो ड...