नई दिल्ली, जून 5 -- Reliance Infrastructure share price: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में गुरुवार को गिरावट देखी गई। जबकि पिछले कारोबारी सेशन में इसमें 11% की तेजी आई थी। आज इंट्रा-डे सौदों में शेयर में 5% की गिरावट आई। बता दें कि यह भारत में प्राइवेट सेक्टर की पहली कंपनी बन गई है, जिसने चार प्रकार की नई पीढ़ी के 155 मिमी आर्टिलरी गोला-बारूद को डिजाइन और विकसित किया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रवक्ता ने कहा कि चारों प्रोजेक्टाइल पर विकास कार्य पूरा हो चुका है। सप्लाई चेन में दस भारतीय कंपनियों को पूरी तरह से इंटीग्रेट किया गया है और प्रोडक्शन तुरंत शुरू हो सकता है। विकास पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। यह 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत भारत के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।रक्षा म...