नई दिल्ली, फरवरी 16 -- Stock Market: डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजी (Zen Technologies Ltd) ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि वेक्टर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड और भैरव रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड में रणनितिक निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए जेन टेक्नोलॉजी को इंवोवेशन, इंडिजिनयस डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और रोबोटिक्स में टेक्नोलॉजीकल एडंवास में मदद मिलेगी।किस कंपनी नें कंपनी ने खरीदा कितना हिस्सा? इस एग्रीमेंट के तहत जेन टेक्नोलॉजी में वेक्टर टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी को होल्ड करेगा। विक्टर टेक्निक ड्रोन और यूएवी के लिए प्रोपल्सन और पावर डिस्ट्रीब्यूशन का काम सर्विसेज देती है। इस अधिग्रहण के जरिए जेन एयरोस्पेस कंपोनेंट बनाने में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी। भैरव रोबोटिक्स प्राइव...