नई दिल्ली, मई 12 -- BEML Share Price Today: डिफेंस की प्रमुख कंपनी BEML के शेयरों ने सोमवार को 4.5% तक की तेजी दर्ज की। यह उछाल कंपनी द्वारा मध्य प्रदेश में रेल और मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 148 एकड़ जमीन खरीदने की घोषणा के बाद आई। BEML तीन मुख्य क्षेत्रों रक्षा, रेल-मेट्रो और खनन में काम करती है। निवेशकों को लग रहा है कि भारत-पाक तनाव के बाद रक्षा बजट बढ़ेगा और BEML जैसी कंपनियों को फायदा मिलेगा। साथ ही, रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर सरकार का फोकस भी शेयरों को सपोर्ट कर रहा है।BEML के शेयर उछलने के 2 कारण जमीन खरीद की घोषणा: BEML ने 11 मई 2025 को बीएसई और एनएसई को बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने उसे भोपाल के पास रायसेन जिले के उमरिया में 60.063 हेक्टेयर (लगभग 148 एकड़) जमीन आवंटित की है। यह जमीन रेल और मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए कोच (डिब्बे) ...