नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- Defence Stock: डिफेंस कंपनियां शेयर बाजार में इस समय आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) ने हाल के समय में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। निवेशकों के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बीईएल आने वाले समय में नया एचएएल बनकर उभरेगा? बता दें, 2025 में बीईएल के शेयरों में जहां एक तरफ 40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी हैं। हालांकि, दोनों सरकारी कंपनियों ने बीते 5 साल में पोजीशनल निवेशकों को 1000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार बीईएल के शेयरों में बुलिश ट्रेंड जारी रहेगी। इसकी वजह सरकार का राष्...