नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर रॉकेट बन गए हैं। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 716.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में 14 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 971.80 रुपये है। IPO में 175 रुपये था कंपनी के शेयर का दामपारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 175 रुपये था। डिफेंस कंपनी के शेयर 150 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 475 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर 498.75 रुपये पर पहुंच गए। ...