नई दिल्ली, मई 27 -- Defence Stock: बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 12% तक चढ़कर 155.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले इसका बंद प्राइस 138.80 रुपये था। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे और आने वाले दिनों में डिविडेंड को लेकर होने वाली एक बैठक है। दरअसल, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने कहा कि शेयरधारकों को डिविडेंड की सिफारिश के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 28 मई (बुधवार) को बोर्ड की बैठक होनी है। फाइलिंग में कहा गया है, "वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर अंतिम डिविडेंड की सिफारिश पर विचार करने के लिए।"मार्च तिमाही के नतीजे मार्च तिमाही में डिफेंस कंपनी ने समेकित PAT में 8 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की...