मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। केंद्र से सभी प्रदेशों में बुधवार को होने वाली डिफेंस मॉर्क ड्रिल के लिए लगभग तैयारियों पूरी हो गई है। उत्तर प्रदेश में 18 जिलों में शामिल मुजफ्फरनगर में भी मॉर्क ड्रील डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में होगी। इस मॉर्क ड्रील में पुलिस और प्रशासनिक अमला तो पूर्ण जिम्मेदारी निभाएगा ही, लेकिन आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जनपद में 1600 एनसीसी कैडेट्स और दो हजार से अधिक स्काउट एडं गाइड्स भी तैयार हैं, जिन्हें आपातकालीन स्थिति में हर प्रकार से राहत बचाव कार्यों के लिए पहले से ही प्रशिक्षित किया गया है। स्कूल और कालेज स्तर पर एनसीसी कैडेट्स और स्काउट एडं गाइड्स को शुरूआती स्तर से ही ट्रेंड किया जाता है, जो आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए राहत की बात है। आज जनपद में डिफेंस मॉर्क ड्रील होगी, जिस पर सभी की निगाहे ...