मुंगेर, जून 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बिहार सरकार के उद्योग मंत्री द्वारा डिफेन्स मैनुफैक्चरिंग कॉरिडोर के लिए मुंगेर का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे जाने पर बंदूक फैक्ट्री में लाइसेंसी बंदूक का निर्माण करने वाले निर्माताओं और कारीगरों में हर्ष है। द गन मैनुफैक्चरिंग लाइसेंसी एसोसिएशन बंदूक कारखाना मुंगेर के संयुक्त सचिव संदीप कुमार शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि मुंगेर बंदूक कारखाना को डिफेन्स मैनुफैक्चरिंग कॉरिडोर के लिए प्राथमिक स्तर पर राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही स्वीकृति मिल चुकी है। डिफेन्स मैनुफैक्चरिंग कॉरिडोर बनने से मुंगेर के बंदूक निर्माता कुशल कारीगरों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे तथा बंदूक निर्माण में जुटी कंपनियों को भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी रक्षा खरीद मे...