नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। डिफेंस इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में स्नातक कार्यक्रम के लिए माइनर डिग्री का मॉडल करिकुलम शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ावा देने और भारत के युवाओं को रक्षा संबंधी नवाचार के भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डिफेंस टेक्नोलॉजी में मजबूत टैलेंट पूल बनाने की आवश्यकता को देखते हुए यह माइनर पाठ्यक्रम उपयोगी साबित होगा। अधिकारियों ने कहा, आत्मनिर्भर भारत की भावना और तकनीकी प्रगति से भारत रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहा है। इस बदलते परिदृश्य में रक्षा प्रौद्योगिकियों में कुशल, नवोन्मेषी और प्रतिभाओं का एक समूह तैयार करना राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है...